उदयपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक रखरखाव और लाइन सुधार कार्य के चलते आज मंगलवार को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी. विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया है.
सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहने वाले क्षेत्र:
बापू बाजार, देल्ही गेट, नेहरू बाजार, सूरज पोल, मुखर्जी चौक, गुलाब बाग, भटियानी चोहटा, उदिया पोल, मेवाड़ मोटर लिंक रोड, सवेरा गली, कालाजी गोराजी, कामलियावारी लाल घाट, नवघाट, कसारो की ओल, मामाजी की हवेली.
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहने वाले क्षेत्र:
मीरा नगर, चंद्रा कॉलोनी, Rajasthan विद्यापीठ, रेबारियों का गुड़ा, आपणी ढाणी, रकमपुरा, स्वास्तिक नगर, डिज़ाइनर हाइट्स, पृथ्वीपुरम, फौजी फार्म हाउस, उपला भीलवाड़ा, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, होटल प्लेटिनम एक्सीलेंसी, लेकसिटी एनक्लेव और कृष्णा विहार.
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहने वाले क्षेत्र:
सज्जन नगर ए ब्लॉक, सज्जन नगर कच्ची बस्ती, गांधीनगर डी ब्लॉक, खान बाबा क्षेत्र, धोली मगरी, मस्तान पिया कॉलोनी, सज्जन नगर ओड बस्ती, गालाबाग, रानी रोड, राजीव गांधी पार्क, सोलर वेधशाला, शिल्पग्राम, छोटा हवाला और आरजे-27 होटल क्षेत्र.
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहने वाले अन्य क्षेत्र:
सुरों का फला, महादेव नगर, काठियावाड़ी, हीरू तलाई, कोटलिया फला और बालिचा.
You may also like
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध` दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे है
Banking News: इन छोटे बैंकों का होने जा रहा बड़े बैंकों में विलय! मर्जर की दिशा में बढ़ रही...
भोजपुरी सिंगर चांद जी का नया गाना 'गुलाब' रिलीज, मचा रहा धमाल
खड़दह में तीन गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद
आईआईटी खड़गपुर के डॉ. संदीप कुलकर्णी को अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार