– एडीएमएम-प्लस देशों के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद
New Delhi, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक नवंबर को मलेशिया के कुआलालंपुर में 12वीं आसियान रक्षा मंत्री बैठक प्लस (एडीएमएम-प्लस) में भाग लेंगे. वे ‘एडीएमएम-प्लस के 15 वर्षों पर चिंतन और भविष्य की रूपरेखा’ विषय पर आयोजित मंच को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही मलेशिया की अध्यक्षता में 31 अक्टूबर को आसियान-भारत रक्षा मंत्रियों की दूसरी अनौपचारिक बैठक होगी, जिसमें आसियान के सभी सदस्य देशों के रक्षा मंत्री भाग लेंगे. इस बैठक का उद्देश्य आसियान देशों और भारत के बीच रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करना तथा ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ को आगे बढ़ाना है.
दो दिवसीय यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एडीएमएम-प्लस देशों के अपने समकक्षों तथा मलेशिया के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है. एडीएमएम आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ) का सर्वोच्च रक्षा परामर्शदात्री और सहयोगात्मक संगठन है. एडीएमएम-प्लस आसियान देशों ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते और वियतनाम और इसके आठ संवाद साझेदारों भारत, अमेरिका, चीन, रूस, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत करने का एक मंच है.
भारत 1992 में आसियान का वार्ता साझेदार बना और इसका पहला एडीएमएम-प्लस 12 अक्टूबर, 2010 को वियतनाम के हनोई में आयोजित किया गया था. एडीएमएम-प्लस का आयोजन 2017 से आसियान और प्लस देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष किया जाता है. एडीएमएम-प्लस के तहत भारत 2024-2027 चक्र के लिए मलेशिया के साथ आतंकवाद निरोध पर विशेषज्ञ कार्य समूह का सह-अध्यक्ष है. आसियान-भारत समुद्री अभ्यास का दूसरा संस्करण भी 2026 में निर्धारित है.———————-
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम
You may also like

'करप्शन, क्राइम और कम्युनलिज्म' से समझौता नहीं, अपराधी सलाखों के पीछे होंगे: तेजस्वी यादव

निम्न स्तर की राजनीति पर उतरी कांग्रेस, राहुल की मानसिक स्थिति खराब: प्रवीण खंडेलवाल

2025 में सर्दियों में कौन-कौन सी फिल्में होंगी रिलीज? जानें सभी प्रमुख नाम!

राहुल गांधी की सोच भारतीय संस्कृति, सनातन परंपराओं और लोक आस्था से दूर: सीएम रेखा गुप्ता

उत्तराखंड: मुनस्यारी में सीएम धामी ने आईटीबीपी जवानों से की मुलाकात, कहा-आपके त्याग और पराक्रम से देश सुरक्षित





