अशोकनगर, 12अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . दीपावली से पहले सामाजिक संस्था जीएसटी ग्रुप (गिविंग एंड शेयरिंग ट्रस्ट)के तत्वावधान में गांव में जरूरतमंदों को कपड़े और मिठाई वितरित किए गए एवं जरूरतमंदों के साथ खुशियां बांटी गईं. ग्रुप द्वारा sunday को जिले के ईसागढ़ क्षेत्र अंतर्गत गांवों तिलहारी, महेशपूरा,धनवारा, डोंगा मोचार में जरूरतमंद परिवारों के बीच पुराने कपड़े और मिठाई के डिब्बों का वितरण किया.
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी ग्रुप के द्वारा शहर से दूर ईसागढ़ के पास पिछड़ी बस्तियों में मिठाई और कपड़े वितरित किए गए. 2017 से शुरू हुआ यह अभियान लगातार चल रहा है. पहले कपड़ों को एक जगह एकत्रित किया जाता है. ग्रुप सदस्यों द्वारा इसके साथ ही मिठाई के डिब्बे बनवाए जाते हैं जो कि दीपावली के शुभअवसर पर ग्राम में बच्चों को दिए जाते हैं. इस बार करीब 150 मिठाई के डिब्बे बनवाए गए थे.
इस अवसर पर समूह के सदस्यों ने ग्रामीणों से संवाद कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं और देने व बांटने की भावना का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों और बुज़ुर्गों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी. ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और साझा करने की संस्कृति को बढ़ावा देना है. समूह द्वारा आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like
High Blood Sugar Warning :शरीर में दिखते हैं ये संकेत, तुरंत अपनाएँ कारगर उपाय
ओ तेरी! 2 साल के बच्चे को पिता` ने खेलने को दिया मोबाइल, बच्चे ने कर दिया 2 लाख का ऑर्डर, घर पहुंचा सामान
हरभजन सिंह को उम्मीद, ऑस्ट्रेलिया में जमकर रन बनाएंगे रोहित-कोहली
इसराइली संसद में ट्रंप के भाषण के दौरान हंगामा, क्या रही वजह?
बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के लिए EVM-VVPAT तैयार, NDA में सीट बंटवारे पर हुई सहमति