– शिवपुरी में एनसीसी कैडेट्स का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण संपन्न
शिवपुरी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय पीजी कॉलेज प्रांगण में 35 भी बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में पांच जिले शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, ग्वालियर जिलों के जूनियर- व सीनियर एनसीसी ईकाइयों के लगभग 300 कैडेट्स ने भाग लिया.
इस दौरान शिविर का आयोजन 6 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ जो 15 अक्टूबर तक चला. इस दौरान एनसीसी कैडेट्स में अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास किया गया. शिविर में एनसीसी कैडेट्स को प्रतिदिन पीटी एवं योगाभ्यास से लेकर ड्रिल, फायरिंग, खेलकूद और दौड़ इत्यादि में नियमित प्रशिक्षण दिया. इस शिविर में मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के अलावा साइबर सिक्योरिटी और स्वच्छता जैसे विषयों पर भी सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया.
इस शिविर में भाग ले रहे एनसीसी कैडेट्स ने बताया कि शिविर में अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, टीम भावना के अलावा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिली. शिवपुरी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर और एनसीसी प्रभारी गुलाब जाटव ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, ग्वालियर जिलों के जूनियर- व सीनियर एनसीसी ईकाइयों के लगभग 300 कैडेट्स ने भाग लिया. शिविर में एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास का प्रशिक्षण दिया.
इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन कमान अधिकारी एवं कैंप कमांडेंट कर्नल विजय वीर सिंह दहिया और बटालियन के एडम अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल ए.एन. रेड्डी के मार्गदर्शन में किया गया. प्रशिक्षण कार्य में कैप्टन मनोज भिरोरिया, कैप्टन अरविंद दोहरे, कैप्टन गुलाब सिंह, लेफ्टिनेंट अनीता कैमोर, लेफ्टिनेंट किरण मेहरा, लेफ्टिनेंट सारिका महेश्वरी, जीसीआई रिया बघेल, ट्रेनिंग जेसीओ भूपेंद्र सिंह एवं बटालियन का समस्त पी.आई. स्टाफ महत्वपूर्ण भूमिका रही. वहीं, शिविर की समस्त व्यवस्थाओं का दायित्व सूबेदार मेजर अमरजीत मलिक कुशलतापूर्वक संभाली.
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
You may also like
दिवाली बैंक छुट्टी: 20 या 21 अक्टूबर को बंद रहेंगे बैंक? पूरा कन्फ्यूजन दूर कर देंगे!
सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी की भी चमक बरकार, जानें ताजा रेट
Diwali 2025: इस बार पांच नहीं 6 दिवसीय होगा दीपोत्सव, 18 अक्टूबर से होगी त्योहार की शुरूआत
Bihar Assembly Election 2025 JDU Candidates Second List : जेडीयू ने जारी कर दी 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सभी 101 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम की हुई घोषणा
हर महीने सात करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है : ममता