बीकानेर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जन लोकनायक व स्वतंत्रता सैनानी स्व. मुरलीधर व्यास का भव्य स्मारक रेल्वे स्टेशन पर पांच दशकों से अधिक समय से स्थापित है. स्मारक के साथ पिछले दिनों रेल्वे प्रशासन द्वारा लोकनायक की मूर्ति के साथ छेड़खानी की गई जिसका विरोध सर्व समाज की जाति ने करके रेल्वे प्रशासन को रूकवाया.
इसी संदर्भ में शुक्रवार काे रेलवे प्रशासन के साथ सर्व समाज की बैठक आहूत की गई. बैठक में बीकानेर पश्चिमी विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व केबिनेट मंत्री बुलाकी दास कल्ला, भंवर पुरोहित, हेमंत किराडू, सर्व कामगार सेवा संघ Rajasthan के प्रदेशाध्यक्ष सहित शहर के प्रबुद्धजन सभागार में उपस्थित रहे.
रेल्वे प्रशासन के प्रतिनिधि एवं सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कि रेल्वे प्रशासन द्वारा निर्माण के दौरान लोकनायक मुरलीधर व्यास की मूर्ति को यथा स्थान ही रखा जायेगा एवं स्टेशन के पुनर्निर्माण के समय मूर्ति के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी नही की जायेगी. जिस पर उपस्थित स्वजनों की सहमति बनी. बैठक के दौरान पश्चिमी विधायक ने डी आर एम को बैठक की कार्रवाई व जनता की भावनाओं से भी अवगत करवाया. मौके पर आर एस हर्ष, विष्णु दत्त, विप्लव व्यास,शिव कुमार रंगा, चैनाराम, गोविंद जोशी, जय प्रकाश व्यास, नरेंद्र आचार्य, आरती पुरोहित, फरसा हर्ष, संतोष व्यास, नवल पुरोहित सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली ने दर्ज की 9वीं जीत, यूपी योद्धाज को 43-26 से हराकर टेबल टॉपर बनी
पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया
मजेदार वीडियो: पूल में दोस्तों के बीच हुआ ब्रेकअप का अनोखा किस्सा
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
AFG vs BAN: शारजाह में आखिरी ओवर तक चला रोमांच, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा