रांची, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची के कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं सामाजिक कार्यकर्ता आनंदमयी सिंह ने विद्यार्थी जीवन में शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला।
आनंदमयी सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं। शिक्षकों की ओर से दी गई शिक्षा समाज और राष्ट्र की दिशा तय करती है। चरित्र, कौशल, संस्कार, अध्ययन सहित जीवन के तमाम आयामों को निखारने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
स्कूल की प्राचार्या प्रेमलता कुमारी ने इस मौके पर कहा कि शिक्षक बनना एक पेशा या रोजगार मात्र नहीं है, बल्कि समाज निर्माण के प्रति समर्पण का भाव भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बदलती परिस्थितियों के साथ छात्र-शिक्षक संबंधों में कई वर्जनाएं आई हैं, बावजूद इसके बच्चों के लिए सफलता का पथ प्रशस्त करने में शिक्षकों के योगदान को कम नहीं आंका जा सकता है।
इससे पहले मुख्य अतिथि और प्राचार्या प्रेमलता कुमारी ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ।
इस अवसर पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, नृत्य और मनोरंजक खेल प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेडगर्ल आशना रहमान और मिनाक्षी कुमारी ने किया। मौके पर काफी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।——–
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ओडिशा के मदरसे में पढ़ने वाले छात्र की हत्या, 5 साथियों ने ही गला घोंटकर मार डाला, पानी की टंकी में फेंका शव
खून और जोड़ों` में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
बेलसंड विधान सभाः रघुवंश बाबू ने रोका था रामानंद बाबू के जीत का पहिया, 3 बार जीते और कानून मंत्री बने थे रामानंद बाबू
100 साल पहले` हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
आज का मीन राशिफल, 8 सितंबर 2028 : आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा, सुख-शांति बनी रहेगी