नई दिल्ली, 07 मई . पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देश में उपजा गम और गुस्सा आज सुबह नए जज्बे के रूप में दिखा. पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ आधीरात बाद किए गए वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर को सुनकर लोगों के कलेजे को कुछ ठंडक पहुंचीं. हमले में अपने परिजनों को गंवानों वालों ने बदला लेने के लिए भारतीय सेना को सलाम करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया.
इस हमले में जान गंवाने वाले करनाल (हरियाणा) के विनय नरवाल की मां आशा ने आंसू पोछते हुए कहा, ” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने वादे को निभाया है. उन्होंने बदला ले लिया है. मैं उनके साथ हूं, जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है. सेना के जवानों को मैं संदेश देना चाहती हूं कि वो आगे बढ़ते रहें और ऐसे ही बदला लेते रहें, जिससे ऐसी घटना दोबारा न घटे.” पुणे की प्रगति जगदाले ने पहलगाम में अपने पति संतोष जगदाले को गंवाया है. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करती हैं. उन्होंने पाकिस्तान को यह दिखा दिया कि वह चुप बैठने वालों में से नहीं है. संतोष की बेटी असावरी जगदाले ने कहा, ”ऑपरेशन सिंदूर को सुनकर मैं बहुत रोई. मेरे आंसू आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि हैं.”
पहलगाम में पुणे के कौस्तुभ गणबोटे की भी कायर आतंकवादियों ने जान ली है. उनकी पत्नी संगीता गणबोटे ने ने कहा, ”भारत ने जो कार्रवाई की है वो एकदम सही है और ऑपरेशन का नाम सिंदूर देकर महिलाओं को सम्मान भी दिया है.” कौस्तुभ गणबोटे के बेटे कुणाल गणबोटे ने कहा, ” हमने जो बदला लिया है, वहएकदम सही है और यही होना चाहिए था. हम सभी इसी चीज की प्रतीक्षा कर रहे थे हम भारत सरकार से बहुत उम्मीद लगकर बैठे थे. सरकार के इस कदम से खुशी में आंखें नम हैं.”
इस आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी के प्राण पखेरू भी उड़े हैं. उन्होंने अपना नाम न छापने का आग्रह करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहती हैं. उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया है. जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है. यह उनके पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि वह लगातार खबरें देख रहे हैं. वह भारतीय सेना को सलाम करते हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और सेना ने देश की जनता का दर्द समझा. जब से हमने यह खबर सुनी है, पूरा परिवार कुछ हल्का महसूस कर रहा है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
दीपिका पादुकोण ने बताया कि कैसे एक निर्देशक ने उनके मां बनने के बाद चुटकी ली...
कल से वक्री हुए बृहस्पति देव अगले 2 महीने तक इन 4 राशियों का बढ़ेगा सम्मान, मिलेगी खुशियों की सौगात
CTET December Result- जानिए 5 मिनट में रिजल्ट चेक करने का सबसे आसान तरीका ˠ
दीपिका पादुकोण की मातृत्व यात्रा: एक नई पहचान की खोज
हरियाणा में ADC ने दिया आदेश, नकली दस्तावेजों के आधार पर पेंशन लेने वालों की खैर नहीं ˠ