उज्जैन, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . मध्यप्रदेश के उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ स्वयं सेवक और वनवासी कल्याण परिषद के प्रांत कोषाध्यक्ष रहे अवधूत मल्हार राव काळे का निधन हो गया. Saturday को उनके निज निवास 10/12,वसंत विहार कालोनी,नानाखेड़ा,उज्जैन से अंतिम यात्रा निकली और चक्रतीर्थ पहुंची. यहां एकल उद्बोधन वनवासी कल्याण परिषद के मध्य भारत प्रांत के महामंत्री योगीराजजी परते का हुआ. श्रृद्धांजलि सभा 29 सितंबर को अपरांह 4 बजे आस्था गार्डन,दशहरा मैदान,उज्जैन में होगी.
Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने लोकतंत्र सेनानी उज्जैन निवासी अवधूत काले के देवलोक गमन पर गहन दु:ख व्यक्त किया है. स्व. काले की पार्थिव देह को Saturday को राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई. Chief Minister डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिजन को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि स्व. अवधूत काले जी उनके कार्यों और विचारों से सदैव हम सबकी स्मृतियों में बने रहेंगे.
अवधूत काले का जन्म 9 मई 1939 को हुआ था. यह संयोग है कि 27 सितंबर,1925 को विजयादशमी पर्व पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना हुई और दिनांक 27 सितंबर को अवधूतजी ने देह त्यागी. बाल स्वयंसेवक इस रूप में निकले अवधूत जी ने मेट्रिक तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अध्यापन कार्य शुरू किया. स्वयंसेवक इस रूप में काम करने के कारण उन्हे नौकरी से निकाल दिया गया. वे बिमल मिल में नौकरी करने लगे. यहां भी सेठी परिवार ने उन्हे स्वयंसेवक होने के चलते नौकरी से निकाल दिया. जीवन चलता रहा और आपातकाल,1975 तक उथल पुथल चलती रही. वे सत्याग्रह करते हुए जेल चले गए. इस बीच उन्होने वकालात कर ली थी. जेल में 19 माह रहने के बाद उन्होने आजीविका के लिए वकालात का पेशा चुना और वनवासी कल्याण परिषद में करीब 35 वर्षो तक काम किया. छात्रावासों का निर्माण और निर्माण हेतु समाज में सक्रिय भागीदारी,ऐसा जीवन जिया. संघ दर्शन किसी स्वयंसेवक में करना हो तो अवधूतजी काळे के जीवनकाल को देखकर जाना जा सकता है.
चक्रतीर्थ पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह हिरेंद्रजी,विभाग कार्यवाह पारस गेहलोत,महानगर कार्यवाह राकेश खांडेगर,कुटुंब प्रबोधन प्रांत सह संयोजक विपिन आर्य,सामाजिक सद्भाव प्रांत सह संयोजक विजय केवलिया,वनवासी कल्याण परिषद से संतोष अग्रवाल,ईश्वर पटेल,विजय फाटक,विजय ढोक आदि उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह IN हर्षित राणा OUT! IND vs PAK फाइनल के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग XI
करूर हादसा: पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख, घायलों को 50 हजार की सहायता का ऐलान किया
करूर भगदड़ : सीपीआई महासचिव डी. राजा बोले- लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि
मजेदार जोक्स: सुनो जी, मुझे नई साड़ी चाहिए
मन की बात: देश को वैचारिक गुलामी से बचाने के लिए हुई थी संघ की स्थापना, स्वयंसेवक संकट में निभा रहा अपनी भूमिका