गंगटोक, 26 अप्रैल . केंद्रीय ऊर्जा तथा आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार रात सिक्किम पहुंचे. केंद्रीयमंत्री का राजधानी गंगटोक के राजभवन पहुंचने पर राजभवन के आयुक्त एवं सचिव और राजभवन के अधिकारियों ने स्वागत किया.केंद्रीयमंत्री मनोहर लाल 25 से 27 अप्रैल तक सिक्किम के आधिकारिक दौरे पर हैं. वह राजधानी में आयोजित होने वाले पूर्वोत्तर क्षेत्र के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए सिक्किम आए हैं. उनके साथ मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भी सिक्किम आए हैं.कल शाम बागडोगरा हवाई अड्डे (पश्चिम बंगाल) पर सिक्किम सरकार के अधिकारियों ने केंद्रीयमंत्री का स्वागत किया. वह राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के जरिए बागडोगरा से सिक्किम के लिए रवाना होने के बाद देररात राजधानी पहुंचे.
/ Bishal Gurung
You may also like
वेटिकन सिटी में नए पोप के फ़ैसले में शामिल होंगे भारत के ये चार कार्डिनल
कंधे पर धनुष लटकाए निडर योद्धा बनकर निकली आकांक्षा शर्मा, 'केसरी वीर' से फर्स्ट लुक जारी
डोरिट केम्सली ने पति से तलाक के लिए दायर किया आवेदन
मनी प्लांट लगाने के सही तरीके और इसके लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की लग गई लॉटरी, अब किसानों के खाते में आएंगे 4000 रुपए, जाने कैसे ⤙