हरिद्वार, 3 मई . नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने उस समय धर दबोचा, जब वह गांव छोड़कर भागने की फिराक में था. इससे पूर्व पुलिस नाबालिग को बरामद कर चुकी थी, जबकि आरोपित फरार चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना बुग्गावाला निवासी एक व्यक्ति ने 30 अप्रैल को तहरीर देकर आरोपित नदीम पुत्र नाजिम पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया, किन्तु आरोपित पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए छुपा हुआ था तथा गांव छोड़कर फरार होने की फिराक में था. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित नदीम (निवासी बंजारेवाला थाना बुग्गावाला, हरिद्वार) को आर्शीवाद वैडिंग पाईन्ट तेलपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपित के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
दो बेटियों की हत्या के मामले में दोषी मां को आजीवन कारावास की सजा
जयपुर में कैलिफोर्निया फैशन वीक में सजी सांस्कृतिक और फैशन की अनूठी झलक
बलरामपुर : अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 32 मकानों को किया गया ध्वस्त
बीएलओ, वालेंटियर और बूथ अवेयरनेस ग्रुप के 312 सदस्य की टीम जाएगी नई दिल्ली : सीईओ
जबलपुर : आरोप यह कि जिसने फर्जीवाड़ा पकड़ा, उसी पर लगा दिया आरोप, नामांतरण विवाद में तहसीलदार के समर्थन में उतरे अधिकारी