दुमका, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . शहर के दुधानी कमला बागा कॉलोनी में बुधवार को गुरुनानक देव की 556 वीं जंयती प्रकाश पर्व के रूप में बुधवार को मनाई गई. सरदार सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरुनानक जयंती का भव्य आयोजन होता है. दुधानी कमला बाग कॉलाेनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में ने केवल सिख समुदाय बल्कि सभी धर्म और वर्ग के लोग पहुंचे और गुरुनानक देव की तस्वीर और गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष श्रद्धा के साथ माथा टेका.
इस अवसर पर गुरुवाणी का पाठ धनबाद से आए जितेंद्र सिंह ज्ञानी ने किया. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. गुरुनानक देव की जयंती प्रकाश पर्व के अवसर पर भव्य लंगर का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और प्रसाद के रुप में खीर, पुड़ी, बुंदिया और अन्य भोज्य सामग्रियों को ग्रहण कर तृप्त हुए. लंगर में सभी धर्म और अन्य वर्ग के लोग शामिल हुए.
उल्लेखनीय है कि गुरु नानक जयंती सिख धर्म के संस्थापक और सिखाें के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंति के रूप में मनाई जाती है. इसे प्रकाश उत्सव के रूप में भी जाना जाता है. गुरु नानक देव जी ने जीवन भर मानवता, सेवा, समानता और प्रेम का संदेश फैलाया. उनके उपदेश आज भी लोगों के जीवन में मार्गदर्शक के रूप में काम करते हैं. इस दिन हर सिख परिवार और समुदाय के लोग गुरुद्वारों में इकट्ठा होकर उनकी शिक्षाओं को याद करते हैं. कीर्तन, प्रवचन और लंगर का आयोजन किया जाता है, जिससे सामाजिक एकता और भाईचारे की भावना मजबूत होती है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

चिराग पासवान की वोटर्स से अपील-जो आपके भविष्य के लिए अच्छा हो, उसे करें वोट

Rabri Devi On Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में वोट देने के बाद बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के लिए भी छलका राबड़ी देवी का प्रेम, बोलीं- मैं मां हूं…

मां कीˈ इस गलती से बच्चे का वजन नहीं बढ़ता, डॉक्टर ने बताई मिस्टेक्स और कहा क्या खिलाएं और क्या नहीं﹒

रवीना टंडन ने क्यों ठुकराई शाहरुख खान की फिल्म 'डर'

Uttar Pradesh Government Announces Recruitment for 45,000 Home Guard Positions




