रांची, 26 अप्रैल .
एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल पुंदाग के प्राचार्य एसके मिश्र का स्थानांतरण डीएवी पब्लिक स्कूल, बोकार, सेक्टर – चार के प्राचार्य के पद हो गया. स्कू्ल के नए प्राचार्य डॉ तापस घोष ने प्राचार्य का पदभार शनिवार को ग्रहण किया. डॉ तापस घोष पूर्व में डीएवी पब्लिक स्कूल, बरियातू में प्राचार्य रह चुके हैं. वहीं स्कूल के पूर्व डॉ एसके मिश्र स्कूल परिवार ने भाव – भीनी विदाई दी.
नये प्राचार्य डॉ तापस घोष दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची में भी विज्ञान के वरिष्ठ शिक्षक के रूप में कार्य करने का दीर्घकालीन अनुभव प्राप्त है. वे विगत तीस वर्षों से अध्ययन – अध्यापन से जुड़े रहे हैं. उनकी योग्यता तथा काम कर चुके हैं. उन्हें स्कूल और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षक का सम्मान भी प्राप्त हो चुका है.
इस अवसर पर डॉ तापस घोष ने डीएवी सीएमसी के गणमान्य सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो अवसर दिया गया है उसे वे पूरे समर्पण भाव के साथ पूरा करेंगे. उन्हों ने कहा कि विद्यार्थियों को समझना चाहिए कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है और सभी को अपनी क्षमता के अनुसार अपने सीखने के स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करना चाहिए. सभा में सभी कक्षाओं के विद्यार्थी और उनके शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
व्हाइट हाउस में हुई तू तू मैं मैं के बाद ट्रंप और जेलेंस्की की पहली मुलाकात, जानें क्या हुई चर्चा
यह कोई मजाक नहीं है…' पहलगाम हमले, भारत-पाकिस्तान पर भड़के सौरव गांगुली. क्रिकेट के बारे में कहने को बड़ी बातें
गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा, शादी बाद पहुंची ससुराल, नजारा देख ससुर से बोली- ये तो ⤙
प्रभसिमरन सिंह ने रचा इतिहास ईडन गार्डन्स में चमके प्रभसिमरन, आईपीएल में बनाया यह खास रिकॉर्ड
मामला दर्ज होने बाद बदले हवामहल विधायक के सुर, साेशल मीडिया पर मांगी माफी