मंडल कार्यालय मुरादाबाद के प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने दिलाई शपथ
1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित होगा स्वच्छता पखवाड़ा : सीनियर डीसीएम
मुरादाबाद, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि आज मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मंडल कार्यालय मुरादाबाद के प्रांगण में स्वच्छता की शपथ दिलाकर ”स्वच्छता पखवाड़ा -2025” अभियान का शुभारम्भ किया गया. अभियान के अंतर्गत मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर अभियान के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ ली गई. सीनियर डीसीएम ने बताया कि 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मुरादाबाद रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 आयोजित होगा.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने आगे बताया कि इस अभियान के अंतर्गत आज प्रात: रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मंडल कार्यालय ,मुरादाबाद से रेलवे कालौनी मुरादाबाद तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इसके अलावा मुरादाबाद मंडल के हापुड़ , कुन्दरकी, माधोगंज, नैमिषारण्य, बेनीगंज, रामकोट, मिश्रिख तीर्थ, सफीपुर, चंदौसी, देहरादून, रूड़की, लक्सर, महौली, शाहजहांपुर, बरेली, हरदोई, योग नगरी ऋषिकेश, देहरादून, रामपुर, हरिद्वार, नजीबाबाद, अमरोहा एवं मुरादाबाद सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता की शपथ ली गयी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
रोजाना दूध में दालचीनी मिलाकर पिएं, वजन घटेगा और इम्यूनिटी बूस्ट हो जाएगी!
उत्तर प्रदेश : एमएसपी में वृद्धि से किसानों में नई उम्मीद, देवरिया के ग्रामीणों ने सरकार को सराहा
डच चिप दिग्गज एएसएमएल ने पीएम मोदी की सराहना की, कहा-निवेशकों की उन तक पर्याप्त पहुंच
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर पहुंची ससुर` को देखते ही चौंकी पुराना राज़ खुलते ही सबके सामने झुका सिर
'मैंने नरक देखा है' 100 लाशें दफनाईं` अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ