रामगढ़, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . हॉकी इंडिया के स्वर्णिम 100 साल पूरे हो गए. इस उपलक्ष्य में देश के विभिन्न हिस्सों में इस दिवस को यादगार बनाने के लिए प्रदर्शनी मैच का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इसी कड़ी में रामगढ़ हॉकी संघ ने गांधी स्कूल के मैदान में बॉयज एंड गर्ल्स का प्रदर्शनी हॉकी मैच का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी अजय कुमार ने किया.
विशिष्ट अतिथि के रूप में रिम्स के पूर्व निदेशक राजीव कुमार गुप्ता, रामगढ़ हॉकी के सीडी सिंह, हॉकी Jharkhand के संयुक्त सचिव सन्तोष गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे. समारोह का संचालन आरजे अरविंद ने किया.
इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ के एसपी ने कहा कि Jharkhand में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, रामगढ़ के खिलाड़ियों में भी जज्बा है, बस जरूरत है उन्हें अवसर उपलब्ध कराने की. आयोजन के संदर्भ में हॉकी हॉकी Jharkhand के संयुक्त सचिव और रामगढ़ हॉकी के सचिव संतोष गुप्ता ने कहा कि रामगढ़ के प्रतिभाओं को निखारने के लिए हॉकी रामगढ़ का प्रयास जारी रहेगा, आगे जल्द ही रामगढ़ के सभी स्कूलों का लीग मैच का आयोजन होगा.
वहीं रामगढ़ हॉकी के अध्यक्ष सीडी सिंह ने बधाई देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया.
आयोजन को सफल बनाने में रामगढ़ हॉकी के अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव सन्तोष गुप्ता, संजय तिवारी, मो कमरुद्दीन, अमिताभ कुणाल, हनी, अभिषेक सिंधु, शिवम राजपूत, नागेश्वर मुंडा सहित अन्य की भूमिका रही.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

तुर्की को मुंहतोड़ जवाब देने सुपर Rafale खरीदेगा भारत का दोस्त, एर्दोगन यूरोफाइटर खरीदकर बन रहे थे खलीफा, जानें प्लान

'बिहार में 2024 के बाद खुद के दम पर सरकार नहीं बनाई है RJD' ओवैसी का पलटवार, बोले हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे

Bhojpuri Actress Video: Namarta Malla ने सेक्सी वीडियो शेयर कर बनाया दीवाना, उड़ाए फैंस के होश

नोएडा: 7 डेडलाइन बीतने के बाद भी हवा में लटका स्काईवॉक, 5 महीने में होना था तैयार गुजर गए 2 साल

Crime: माँ बाप के साथ सोई लड़की को चुपचाप जगा कर छत पर ले गया रिश्तेदार, मुँह दबा कर किया बलात्कार, जब लगी चीखने तो..




