जयपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan हाईकोर्ट ने सफल आवंटी को भूखंड आवंटित करने के बजाए उसकी वापस नीलामी निकालने के मामले में विवादित प्लॉट की नीलामी प्रक्रिया पूरी करने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने मामले में प्रमुख स्वायत्त शासन सचिव, निदेशक स्वायत्त शासन और दौसा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन से जवाब तलब किया है. जस्टिस संजीत पुरोहित की एकलपीठ ने यह आदेश राजेन्द्र कुमार मीणा की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.
याचिका में अधिवक्ता स्वप्निल सिंह पटेल दौसा म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने जमीन की नीलामी के लिए फरवरी, 2024 में विज्ञापन जारी किया था. नीलामी में याचिकाकर्ता को एक भूखंड का सर्वाधिक बोलीदाता घोषित किया गया, लेकिन उसे भूखंड आवंटित करने से इनकार कर दिया गया. इस पर उसने स्थाई लोक अदालत में परिवाद पेश किया. स्थाई लोक अदालत ने गत 16 सितंबर को म्यूनिसिपल कार्पोरेशन को आदेश दिया कि वह याचिकाकर्ता के पक्ष में डिमांड और आवंटन पत्र जारी करे. याचिका में कहा गया कि इसके बावजूद भी उसे भूखंड आवंटित करने के बजाए गत दिनों दूसरी नीलामी निकाल दी गई और उसमें याचिकाकर्ता को आवंटित किए जाने वाले भूखंड को भी शामिल कर लिया. याचिका में गुहार की गई कि उसे संबंधित भूखंड आवंटित किया जाए और नई नीलामी पर रोक लगाई जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित भूखंड की नीलामी प्रक्रिया पूरी करने पर रोक लगाते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

रणबीर कपूर की भांजी का ये वीडियो देख लोगों ने जताई चिंता, कहा- कोई तुम्हें गलत सलाह दे रहा, तुम बॉलीवुड के लिए नहीं हो

225 से अधिक सीट जीतकर बनाएंगे एनडीए सरकार : शांभवी चौधरी

प्यार में पड़ने के बाद क्या वाकई बढ़ने लगता है वजन` जानिये क्या कहती है स्टडी

अमेठी में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव

सरदार पटेल ने दी बटे हुए भारत को एकता : योगेंद्र उपाध्याय




