जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की धौलपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखण्ड अधिकारी (एसडीएम) डीग देवी सिंह और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर) मुकेश कुमार को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत एक परिवादी से उसकी विवादित जमीन का रिसीवर आदेश कराने की एवज में मांगी गई थी.
एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उपखण्ड अधिकारी देवी सिंह और रीडर मुकेश कुमार उससे जमीन संबंधी आदेश जारी करने के लिए ₹1.50 लाख की रिश्वत मांग रहे हैं.
एसीबी ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन कराया, जिसमें आरोप सही पाए गए. रीडर मुकेश कुमार ने परिवादी से एसडीएम और अपने लिए ₹1.50 लाख की मांग की थी. बाद में परिवादी के अनुरोध पर दोनों अधिकारी ₹80,000 लेने पर सहमत हुए.
योजना के तहत परिवादी ने एसडीएम देवी सिंह के कहने पर ₹80,000 की राशि रीडर मुकेश कुमार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, डीग में सौंपी. यह राशि मुकेश कुमार की कार्य टेबल से बरामद हुई.
इसके बाद एसीबी की टीम ने मौके पर ही रीडर मुकेश कुमार और एसडीएम देवी सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
You may also like
हार्दिक पांड्या को एशिया कप में मिला 'इम्पैक्ट प्लेयर' पुरस्कार
सुबह खाली पेट संतरे का जूस पीने के 5 अद्भुत फायदे जानकर आप आज से ही इसे पीना शुरू कर देंगे
वास्तु टिप्स: क्या घर में अक्सर शोर-शराबा रहता है? आर्थिक स्थिति खराब है? तो करें ये काम
Kerala High Court Important Remarks On Polygamy Among Muslims : खर्च नहीं उठा सकते तो…मुसलमानों में एक से अधिक शादी को लेकर केरल हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी, मुस्लिम पर्सनल लॉ का भी किया जिक्र
राजस्थान ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा: स्मार्टवॉच से नकल करते इंजीनियरिंग छात्र को पुलिस ने पकड़ा