कटिहार, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ रविवार को हुआ। इस योजना के तहत, जीविका कटिहार द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक, महापौर, उप महापौर, जिला परिषद अध्यक्षा, जिलाधिकारी और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत, महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। योजना के तहत, प्रत्येक परिवार से एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए प्रथम किश्त के तहत 10,000 रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत 6 महीने के बाद उनकी रोजगार की स्थिति को देखते हुए 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है।
इस योजना के लिए जीविका द्वारा ग्रामीण स्तर पर गठित महिला ग्राम संगठन के द्वारा स्वयं सहायता समूह की दीदियों का बैठक किया जा रहा है, जिसमें ग्राम संगठन की पदधारियों के द्वारा स्वयं सहायता समूह की दीदियों का मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का आवेदन तैयार करवाया जाएगा।
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। योजना के तहत 7 सितंबर से 22 सितंबर तक 280 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 200-250 महिलाओं को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
घर से बिना बताए गायब हुई तीन किशोरी व एक बालक को किया दस्तयाब
नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट 01 व 02 पर किया कब्जा
वीआईपी रोड पर ट्रक में टकराई तेज रफ्तार कार, युवक की मौत
Crime: गर्ल्स हॉस्टल बना देह व्यापार का अड्डा; वॉट्सऐप पर होती थी डील, फिर आता था कस्टमर, अब पुलिस ने...
AFG vs HK Match Prediction, Asia Cup 2025: अफगानिस्तान बनाम हांगकांग! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी