बलिया, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । बलिया के बांसडीह कोतवाली के हुसेनाबाद में पांच दिन पहले तेजाब हमले के पीड़ित युवक ने दम तोड़ दिया है। मृत युवक की मां सविता देवी न्याय की गुहार लगाने बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंची तो हड़कंप मच गया, जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस संदिग्धों की धरपकड़ में जुट गई है।
पुलिस की थ्योरी के अनुसार राजकुमार तिवारी नामक युवक पर गत चार सितम्बर को कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी। ज्वलनशील पदार्थ से घायल राजकुमार को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया था। इलाज के बाद वाराणसी से वह आठ सितम्बर को वापस अपने घर आ गया था। घर पर दोबारा तबीयत खराब होने पर घर वालों ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। मंगलवार को राजकुमार की अचानक हालत खराब हुई तो परिजनों द्वारा मऊ हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम में यह सामने आया है कि राजकुमार की पट्टीदारी की महिला सुनीता देवी की छोटी बहन से शादी की बात लगभग चार-पांच माह से चल रही थी। इसी बीच शादी को लेकर दोनों परिवारों में कुछ मतभेद सामने आए थे।
मृत राजकुमार के परिजनों का आरोप है कि जिस लड़की से शादी होनी थी, उसके भाई जो भुवनेश्वर (उड़ीसा) में रहता है, ने फोन कॉल कर उसे पास की चट्टी पर बुलाया था। राजकुमार वहां गया ताे उस पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम सक्रिय हुई और भुवनेश्वर में रहने वाले लड़की के भाई की तलाश की गई। उससे बातचीत करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि अन्य सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ चल रही है। साक्ष्य व परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राॅफी और पैनल के साथ कराया जा रहा है, ताकि मौत का सही कारण सामने आ सके।
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
फिल्म 'Mirai' ने हिंदी में की शानदार शुरुआत, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एशिया कप 2025: सलमान अली आगा का ओमान पर जीत के बाद बड़ा बयान
'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान छूटे बिहार के 16 जिलों में भी जाएंगे : तेजस्वी यादव
'द बंगाल फाइल्स' पर बोले गिरिराज सिंह, नई पीढ़ी को यह फिल्म देखनी चाहिए
उत्तराखंड: रामनगर में वनकर्मियों के सामने अचानक आए तीन बाघ, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान