Next Story
Newszop

दिल्ली एनसीआर का शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल,गिरफ्तार

Send Push

गाजियाबाद, 11 मई . गाजियाबाद पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्रैकडाउन लगातार जारी है. इसी क्रम में थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने शनिवार की रात में चोरी की मोटरसाइकिल से चेन और मोबाइल फोन आदि लूटने वाले साथी लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है यह साथी लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 01 अवैध पिस्टल, 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस, स्नैचिंग की घटनाओं से सम्बन्धित 48,750- रुपये पये नगद, घटनाओं में प्रयुक्त चोरी की 01 मोटर साइकिल व लूट के 02 एटीएम कार्ड बरामद किया है.

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि ट्रांस हिंडन जोन में लूटपाट व चैन स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से थाना इन्दिरापुरम पुलिस प्रतिदिन की तरह सघन चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान रात्रि को हिंडन पुल की तरफ से आते हुए एक मोटरसाइकिल सवार युवक संदिग्ध अवस्था मे आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया परन्तु युवक नही रुका तथा मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास कर रहा था,तभी मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी, जिसे पकडने का प्रयास किया गया तो युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया . जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की, जिससे नसीमुद्दीन उर्फ बड्डा निवासी ग्राम मीठेपुर थाना गुलावटी जनपद बुलंदशहर घायल हो गया. नसीमुद्दीन उर्फ बड्डा उपरोक्त के विरुद्ध दिल्ली एनसीआर/गाजियाबाद में की गई लूट/स्नैचिंग से सम्बन्धित घटनाओं को कारित करना इकबाल किया गया.

नसीमुद्दीन उर्फ बड्डा ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं चोरी की मोटरसाइकिल से गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली में राह चलते महिलाओं/व्यक्तियों से उनके चैन/मोबाईल फोन लूटने की घटना करता हूँ तथा लूट/झपटमारी से प्राप्त सामान को सस्ते दामों में बेचकर पैसे अपने शौक में खर्च कर लेता हूँ. आज जो धनराशि मुझसे प्राप्त हुई है वह मैंने अभी जल्दी में दिल्ली/गाजियाबाद से जो लूट की घटना कारित करके जो सम्पत्ति मिली थी उसे बेचकर बची हुई धनराशि है.

उसके विरुद्ध जनपद मेरठ में आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, लूट के 04 अभियोग, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में आर्म्स एक्ट का 01 अभियोग, जनपद हापुड़ में आर्म्स एक्ट, लूट व हत्या के प्रयास के 03 अभियोग, कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना इन्दिरापुरम में लूट/स्नैचिंग के 02 अभियोग, थाना सिहानी गेट में लूट व स्नैचिंग के 02 अभियोग, थाना मधुबन बापूधाम में लूट का 01 अभियोग, थाना कविनगर में लूट का 01 अभियोग, थाना मसूरी में लूट व आर्म्स एक्ट के 02 अभियोग, थाना मुरादनगर में स्नैचिंग का 01 अभियोग, थाना मोदीनगर में स्नैचिंग का 01 अभियोग व दिल्ली राज्य में लूट के 02 अभियोग पंजीकृत है.

—————

/ फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now