दुमका, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव के निवासी 50 वर्षीय सुबालक बघोत की मौत बिजली के करंट लगने से sunday को हो गई. जबकि पत्नी घायल बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार सुबालक की पत्नी पिंकू देवी कपड़ा सुखाने के लिए घर के पास रखे लोहे के पाइप पर कपड़े पसार रही थी.
इसी दौरान अचानक पाइप में करंट आ जाने से पत्नी को करंट लग गया. जिसे देख उसे बचाने के लिए पति सुबालक बघोत आये तो सुबालक करंट के चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि पत्नी बूरी तरह से घायल हो गई. परिजनों ने इलाज के लिए उसे फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. जहां पिंकू देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इस घटना से आसपास के ग्रामीण में शोक की लहर दौड़ गई. सुबालक का एक बेटा और एक बेटी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

आज का मकर राशिफल, 3 नवंबर 2025 : किसी बड़ी सफलता के संकेत, विष्णु सहस्रनाम का करें पाठ

शी जिनपिंग को पता है ताइवान पर हमले का अंजाम... डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, ड्रैगन को सीधी चेतावनी

कार्तिक मेले में ड्यूटी से गायब मिले, हापुड़ में दो SI समेत नौ पुलिसकर्मी सस्पेंड

आज का धनु राशिफल, 3 नवंबर 2025 : व्यापार में तेजी आएगी, सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी

अंबानीˈ से भी बड़े बिजनेसमैन हैं संतरे की गोली वाले ये बाबा, पूरी खबर पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान﹒





