भोपाल, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार शाम को बैरसिया रोड पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। केमिकल और पेंट भरा होने से 10 से 15 फीट तक आग की लपटें उठ गईं। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, बैरसिया रोड पर शनिवार शाम करीब चार बजे केमिकल और पेंट लेकर भोपाल की तरह आ रहे चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली की पूरा ट्रक आग का गोला बन गया। चालक ने ट्रक में आग लगने के बाद कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा और टीआई आशीष सप्रे भी मौके पर पहुंचे।
जिस जगह पर ट्रक में आग लगी, उसके पास ही गैस सिलेंडर से भरा ट्रक का पंचर बन रहा था। दमकलकर्मियों ने तुरंत ट्रक को हटवाया। ताकि, सिलेंडर में ब्लास्ट न हो। इसके बाद आग को बुझाने की शुरुआत की गई। फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पोते` ने शिफ्ट` करवाई दादा की 50 साल पुरानी झोपड़ी, बोला- आखिरी निशानी को यूं ही नहीं टूटने देता..
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगा 8वें वेतन आयोग का लाभ, सरकार ने दिया अब तक का बड़ा...
मोदी के बाद भारत का अगला PM कौन? चौंकाने वाला सर्वे उजागर करता है जनता की पसंद!
घरवालों को देता` नही था चव्वनी, औरत के चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर
फरीदकोट में 12 किलो हेरोइन बरामद, दो तस्कर पकड़े गए