– मुख्यमंत्री ने छह जिलों के सामूहिक विवाह सम्मेलनों को वर्चुअली किया संबोधित, परिणय सूत्र में बंधे 2205 जोड़े
भोपाल, 30 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मनुष्य जन्म वर्षों के पुण्य का फल है और सनातन संस्कृति में प्रत्येक व्यक्ति को जीवनकाल में 16 संस्कारों से होकर गुजरना होता है. इसमें विवाह संस्कार सबसे बड़ा संस्कार है. अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरों के माध्यम से सात जन्मों का संकल्प लिया जाता है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर छह जिलों में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलनों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से शामिल होकर संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस अवसर पर नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अक्षय तृतीया है और इस दिन जो मिलता है वो हमेशा बढ़ता ही जाता है. जिसका कभी क्षय नहीं हो, वो अक्षय है. उन्होंने छिंदवाड़ा में 929, पन्ना में 915, आनंदधाम शिवपुरी में 80, इंदौर में 121, पंधानिया जिला धार में 80 एवं ग्राम नया गांव जिला हरदा में 80 नव दंपतियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विवाह बंधन में बंध रहे सभी जोड़ों के उज्जवल, सुखद-स्वस्थ जीवन और उनके दीर्घायु होने की कामना की.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस वर्ष बजट में बेटी-बहनों के कल्याण के लिए 27 हजार 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है. मध्य प्रदेश के महिला सशक्तिकरण के मॉडल का कई राज्य अनुसरण कर रहे हैं. राज्य सरकार औद्योगिक विकास और महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से नारी सशक्तिकरण और कृषकों की आय बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की हैं. राज्य सरकार भी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण प्रदान कर रही है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत ग्राम परिच्छा पौहरी, जिला शिवपुरी, ग्राम झलारिया, तह. सांवेर, जिला इन्दौर, ग्राम पंधानिया, धरमपुरी, जिला धार, ग्राम नयागांव तह. टिमरनी, जिला हरदा, इनर ग्राउंड (डी.डी.सी कॉलेज) नयापुर रोड, छिंदवाड़ा और ग्राम पंचायत बनौली, कुआंताल धाम, पवई, जिला पन्ना में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलनो में उज्जैन से वर्चुअली शामिल हुए. एनआईसी कक्ष उज्जैन में विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा मौजूद थे.
खरगोनः अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह के आयोजन हुए
खरगोन, 30 अप्रैल . खरगोन जिले में बुधवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने खरगोन जनपद के ग्राम सोनतलाव आनंद नगर स्थित कपास मंडी एवं गोगांवा जनपद के ग्राम मेहरजा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होकर वर-वधु को सुखद एवं मंगलमय दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी.
इस दौरान समारोह में विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार एवं अतिथियों द्वारा सभी जोड़े को 49-49 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापू सिंह परिहार, नंदा ब्राह्मणे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे.
तोमर
You may also like
साइकिल पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, सादगी को देख लोग कर रहे हैं नमन 〥
पत्नी से 6 साल छोटे हैं सचिन तेंदुलकर, झूठी पत्रकार बनकर क्रिकेटर के घर पहुंच गई थी अंजलि 〥
पड़ोसी के रोमांस से परेशान व्यक्ति ने दिया नोटिस
Property Registry New Rules : जमीन रजिस्ट्री का बदला नियम ,अब खरीदी हुई जमीन की रजिस्ट्री हो जाएगा कैंसिल।। 〥
Aaj Ka Panchang 1 May 2025 : आज वैशाख शुक्ल चतु्र्थी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय