मुरादाबाद, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) . महाकाल सेवा ट्रस्ट ने बुधवार को लालबाग स्थित सिद्धपीठ महाकाल भैरव मंदिर में भैरव अष्टमी धूमधाम से मनाई.
कार्यक्रम के आरम्भ में सुबह भैरव बाबा को 56 भोग अर्पित किए गए. इसके बाद श्रद्धालुओं ने भैरव बाबा का श्रृंगार कर दर्शन किए. शाम से देर रात्रि तक मंदिर में भंडारा किया गया. हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. सायं लगभग साढ़े छह बजे से मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया. मंदिर सहित आसपास के क्षेत्र को भी दीपों से सजाया गया, जिससे मंदिर एवं आसपास को क्षेत्र दीपों की रोशनी से जगमगा गया. रात्रि में श्रद्धालुओं ने दीपोत्सव के दौरान आतिशबाजी भी की.
मंदिर में रात में भजन संध्या का आयोजन किया गया. कन्नू लाडला और अभिषेक ने भजनों के माध्यम से भैरव बाबा का गुणगान किया. महंत विक्की ने बताया भैरव बाबा भगवान शिव के रुद्र अवतार हैं. यह समय समय पर अवतार लेकर दुष्टों का नाश करते हैं. यह सच्चे मन और समर्पण भाव से स्मरण करने पर भक्तों का कल्याण करते हैं. यह कलियुग में भी भक्तों के कल्याण के लिए सक्रिय हैं.
पूजन महंत विक्की के साथ पुजारी कमल ने कराया. अंत में आरती कर मानव जाति के कल्याण की कामना की गई. इससे पूर्व रुद्राभिषेक किया गया.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

बिहार के एग्जिट पोल से अडानी की झोली में ₹1,90,55,52,52,500 , अंबानी से कितनी रह गई दूरी?

Vastu Tips for Money: जेब में नहीं टिक रहा पैसा, आमदनी से ज्यादा हो रहे खर्चे, अपनाएं ये आसान वास्तु टिप्स

Weather Update: राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट, आने वाले दिनों में और बढ़्रेगी सर्दी, उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठंड

Benjamin Netanyahu को हो सकती है सजा, ट्रंप ने इजरायल के राष्ट्रपति से किया ये अनुरोध

Exit Poll के बाद महागठबंधन की चिंताएँ बढ़ीं, विधायकों को बिहार से बंगाल शिफ्ट करने की योजना





