काठमांडू, 11 मई . नेपाल सरकार की ओर से 16-18 मई तक आयोजित किए जा रहे सागरमाथा संवाद कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए भारतीय दूतावास ने 15 विद्युतीय गाड़ियां उपहार में दी हैं. नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने रविवार को नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा को गाड़ियां हस्तांतरित कीं.
इस अवसर पर भारतीय राजदूत ने कहा कि सागरमाथा संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्य प्रकार के सहयोग के अलावा इन गाड़ियों का भी सहयोग किया गया है. नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. राणा ने भारतीय सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नेपाल के हर सुख दुख में भारत का सदैव साथ रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सागरमाथा संवाद विश्व में हो रहे जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करने के लिए सबसे बड़े मंच के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है.
सागरमाथा संवाद में करीब सौ देशों के प्रतिनिधि सहभागी होने वाले हैं. इनमें कई देशों के मंत्रियों के भी आने की संभावना है. इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व वन तथा वातावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे.
—————
/ पंकज दास
You may also like
अक्सर ससुराल आता था जमाई, दिनभर करता रहा सास से बातचीत, अंत में रोमांटिक दामाद संग फरार हुई सास
भारत और पाकिस्तान को लेकर कैसे बदलता रहा अमेरिका का स्टैंड? क्या हैं इसके मायने?
Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, ऐसा रहा है कॅरियर
SBI, PNB नहीं बल्कि ये सरकारी बैंक अपनी इस एफडी पर दे रहा है अच्छा रिटर्न, होगा 32000 रुपये तक का मुनाफा, देखें कैल्कुलेशन
Jokes: जीजा और साली की बात चल रही थी, तभी जीजा अपनी साली से सवाल करता है, जीजा- अच्छा साली साहेबा ये बताओ कि रात और सुहागरात में क्या अंतर होता है? पढ़ें आगे...