Prayagraj, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . तुलसी विवाह महोत्सव समिति द्वारा एक नवम्बर को देव उठनी एकादशी के उपलक्ष्य में विष्णु महायज्ञ एवं तुलसी शालिग्राम विवाह कलश पूजन यात्रा धूमधाम से समिति के अध्यक्ष कृष्ण भगवान केसरवानी के नेतृत्व में निकाली गई. जिसका संचालन समिति के संस्थापक संतोषानंद महाराज ने विधिवत पूजन अर्चन करके किया.
कलश पूजन यात्रा बलुवाघाट से शुभारम्भ हुआ और सत्ती चौराहे से होते हुए बांस मंडी, मालवीय नगर होते हुए तारा संगत पीली कोठी आश्रम में जाकर समाप्त हुई. तत्पश्चात विष्णु महायज्ञ का शुभारम्भ किया गया.
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि समिति के तुलसी शालिग्राम विवाह को लेकर विवाह की सारी रस्में निभाई जाएंगी और 1 नवम्बर को धूमधाम के साथ भगवान शालिग्राम की बारात उठाई जाएगी. शोभा यात्रा में समिति का बैनर, बैंड बाजा, नगाड़ा, ढोल ताशा और महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर शामिल रही.
यात्रा में राजीव कृष्ण बंटी, राजेश केसरवानी, नीरज जड़िया, दाऊ दयाल गुप्ता, सारिका यादव, रानी केसरवानी, लता उपाध्याय, कलावती, अमरेश जायसवाल, प्रीति रावत, कलावती आदि सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रहीं.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like

तुर्की ने पूरा किया पाकिस्तान का वर्षों पुराना सपना, PNS खैबर युद्धपोत पहले फायरिंग ट्रायल में कामयाब, भारत को कितना खतरा?

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर केरल में विवाद, चश्मा, डंडा भूले, फिर लगाया, पर चेहरा किसका?

28 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

शेयर बाज़ार में अगली अपसाइड मूव की तैयारी, निफ्टी फिर 26000 के पार, इन स्टॉक में हो रही है खरीदारी

Box Office: पहले सोमवार को आयुष्मान की 'थामा' को 'एक दीवाने की दीवानियत' ने दी टक्कर, छोटा पैकेट बड़ा धमाका




