हादसे से क्षुब्ध क्षेत्रीय लोगों ने चक्काजाम किया,मौके पर पहुंचे अफसर
वाराणसी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी जनपद के कपसेठी थाना क्षेत्र अंतर्गत sunday शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने बाबतपुर-कछवां मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
कपसेठी पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बाराडीह गांव निवासी अलगू मिश्रा (30) और शंकर राम के रूप में हुई है. दोनों स्कूटी से किसी कार्यवश कपसेठी बाजार गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ. घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया. कार को कब्जे में ले लिया गया . चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही स्कूटी सवार भूसौला गांव के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उधर, हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. अलगू मिश्रा के घर में पत्नी और पांच बच्चे (तीन बेटियां और दो बेटे) का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, शंकर राम की पत्नी इसरावती और दोनों पुत्र भी सदमे में हैं. घटना से गांव के लोग भी गमगीन है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
खेल जगत में शोक की लहर, इस महान क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा, जीता था इतिहास का पहला वर्ल्ड कप
राजस्थान: जालोर में लावारिस हालत में पाई गई नवजात बच्ची, जन्म के आधे घंटे बाद ही छत की बाउंड्री पर छोड़ा, ऐसे बची जान
राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख के बयानों पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- 'यह उनकी निराशा है'
'वो सेक्स और समलैंगिकता पर चुटकुले सुना रहे हैं': सऊदी अरब के विवादास्पद कॉमेडी फ़ेस्टिवल में क्या-क्या हुआ?
राघव जुयाल पहुंचे आर्यन के घर तो फंटी रह गई आंखे, बताया मन्नत में एयरपोर्ट जैसा स्कैनर, बाहर आकर मां को किया फोन