-कानपुर देहात से अगवा नाबालिग लड़की को मुक्त कराकर लौट रही थी पुलिस की टीम-दो सिपाही, चालक, नाबालिग लड़की व उसके माता पिता भी घायल, सभी कानपुर रेफरहमीरपुर, 27 अप्रैल . रविवार को जनपद कानपुर नगर के थाना सजेती क्षेत्र में टू लेन हाईवे पर बरामद कर ले जाई जा रही किशोरी सहित पुलिस की प्राइवेट स्कार्पियो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी. हादसे में रुरा थाने के दरोगा, दो कांस्टेबल, बरामद की गई किशोरी, उसके मां-बाप सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला चिकित्सालय से कानपुर रेफर किया गया है.
जनपद बांदा के थाना पैलानी के एक गांव निवासी मजदूर अपने परिवार के साथ जनपद कानपुर देहात के थाना रूरा क्षेत्र के एक गांव स्थित ईंट-भट्टे में काम करता है. उसकी 14 वर्षीय पुत्री को मौदहा निवासी सोनू (23) नाम का युवक भगा ले गया था. इस मामले में मजदूर ने सोनू के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. किशोरी की लोकेशन मिलने के बाद रूरा थाने के दरोगा शोभित कटियार ने अपनी टीम के साथ यहां मौदहा क्षेत्र में दबिश देकर किशोरी बरामद कर आरोपी को भी हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस प्राइवेट स्कार्पियो से लेकर निकल गई. जैसे ही रविवार को स्कार्पियो थाना सजेती के दुर्गा देवी मंदिर मोड़ के पास कानपुर-सागर हाईवे पर पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर में स्कार्पियो का अगला हिस्सा डैमेज हो गया और कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर एनएचएआई की 1033 एंबुलेंस के ईएमटी गौरव पाल, विनोद यादव और सपोर्टिंग स्टाफ अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से कानपुर रेफर किया गया है. इसमें बरामद किशोरी की हालत नाजुक बताई गई है. जबकि आरोपी सोनू (23), दरोगा शोभित कटियार (36), कांस्टेबल राहुल यादव (24), महिला कांस्टेबल रामसिया (35) पत्नी रत्नेश, स्कार्पियो चालक अंकित (25) निवासी रूरा को भी गंभीर चोटे आई हैं.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
सूरत में मोबाइल की लत से बच्ची ने उठाया आत्मघाती कदम
नाड़ी देखकर ऐसे पता लगाया जाता है कि कौन सी बीमारी है और क्या होगा उपचार ⤙
रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान, शेयर बाजार में गिरावट का कारण
Steal the Spotlight on Your First Night with a Glamorous Janhvi-Inspired Bralette Blouse
अमीरों के अजीब शौक: सुपरयॉट पर काम करने वाली महिला की कहानी