वॉशिंगटन, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा की कि वॉशिंगटन स्थित जॉन एफ. केनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स फीफा वर्ल्ड कप 2026 के ड्रॉ की मेजबानी करेगा।
ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “इस वर्ष 5 दिसंबर को 2026 फीफा वर्ल्ड कप ड्रॉ केनेडी सेंटर में आयोजित किया जाएगा।” इस मौके पर फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैंटिनो भी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति ट्रंप इस समय केनेडी सेंटर के 257 मिलियन डॉलर के नवीनीकरण कार्य की देखरेख कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह सेंटर अगले साल होने वाले अमेरिका की 250वीं वर्षगांठ समारोह का प्रमुख आकर्षण होगा।
फीफा वर्ल्ड कप 2026 अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे। यह पहला वर्ल्ड कप होगा जिसमें 48 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 104 मैच खेले जाएंगे।
कनाडा में 13 मुकाबले होंगे, जिनमें से 10 ग्रुप स्टेज के होंगे और ये टोरंटो व वैंकूवर में बराबर बांटे जाएंगे। मैक्सिको को भी 13 मैचों की मेजबानी मिलेगी, जिनमें ग्रुप स्टेज के 10 मैच मेक्सिको सिटी, ग्वाडलजारा और मॉन्टेरी में होंगे। बाकी मुकाबले अमेरिका के 11 शहरों में आयोजित किए जाएंगे।
फीफा ने इस भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। संगठन ने अमेरिका में अपने फील्ड ऑफिस मियामी और न्यूयॉर्क के ट्रंप टॉवर में स्थापित किए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पा सकता है जानिएˈ किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
इस मुस्लिम देश के लोग पूजते हैं भगवान श्रीकृष्ण को नाम जानकरˈ दंग रह जाएंगे आप
Hartalika Teej की तैयारी कर रही हो? 16 श्रृंगार करना मत भूलना, नहीं पता तो जान लो कौन सी चीजे हैं जरूरी
पत्नी की लॉटरी ने बदल दी किस्मत, पति की बेवफाई का मिला जवाब
एशिया कप 2025 : राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम घोषित