राजगढ़,22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गागोरनी में बुधवार सुबह रास्ते के विवाद पर दूसरे समुदाय के लोगों ने गांव के एक परिवार के साथ लाठी- डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें आठ लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है. हमले के बाद गांव में तनाव हो गया. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम गागोरनी निवासी 35 वर्षीय मुकेश पुत्र रामप्रसाद बैरागी ने बताया कि रास्ते के विवाद पर इब्राहिम पुत्र पीरुखान और उसके परिवारजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें परिवार के आठ लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर होने पर झालावाड़ रेफर किया गया. पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 191(2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. हमले के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया.गुस्साएं लोग आरोपितों को हिरासत में लेने की मांग को लेकर सड़क पर एकत्रित हो गए, जिसके बाद पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया. पुलिस ने मामले में तात्कालिक कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को हिरासत में लिया है, जिनमें इब्राहिम, शाहरुख, आशिक और तस्लीम शामिल है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
रोहित-अय्यर ने जमाए अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 265 रन का टारगेट
'एक दीवाने की दीवानियत' की दूसरे दिन की कमाई आई सामने
राम चरण और उपासना कामिनेनी ने दी खुशखबरी, जल्द बनने वाले हैं दोबारा माता-पिता
टोनी कक्कड़ के नए गाने 'कोका कोला 2' से पेटीएम सुर्खियों में
AUS vs IND: दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए रखा 265 रनों का लक्ष्य