 
 
—54 मिनट के कठपुतली नाटक में कुल 78 कठपुतलियों ने बताया लौह पुरुष का जीवन वृत्त
वाराणसी,30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी में भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर गुरूवार को कठपुतली नाटक ‘हिन्द के सरदार’ का प्रदर्शन किया गया. सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में क्रिएटिव पपेट आर्ट्स ग्रुप ने सरदार पटेल के जीवनवृत्त पर आधारित कठपुतली नाटक का प्रदर्शन भंदहा कला कैथी स्थित आशा लाइब्रेरी में किया. इस प्रदर्शन में कुल 78 कठपुतलियों का प्रयोग किया गया. लगभग 54 मिनट की इस प्रस्तुति में कुल 6 कठपुतली कलाकारों ने प्रतिभाग किया .
कार्यक्रम संयोजक एवं कठपुतली कलाकार मिथिलेश दुबे ने बताया कि सरदार पटेल के जीवन पर आधारित इस कठपुतली नाटक का कथानक राजसमन्द Rajasthan के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. नरेंद्र निर्मल ने लिखा है. इस नाटक में प्रयुक्त होने वाली कठपुतलियों को बनाने और नाट्यरूप देने में लगभग एक वर्ष का समय लगा . उन्होंने बताया कि पटेल के 150वें जयंती वर्ष में देश भर में इस नाटक की 150 प्रस्तुति करने का लक्ष्य है . कार्यक्रम में ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल, Indian राजनीति के एक दिग्गज और देश के पहले उप-प्रधानमंत्री थे. वे एक सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने महात्मा गांधी से प्रभावित होकर अहिंसा के सिद्धांतों का प्रयोग ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध लड़ने के लिए किया. उन्होंने जीवन भर देश की स्वतंत्रता और विकास के लिए एकता और अखंडता के महत्व पर ज़ोर दिया. उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 562 रियासतों को Indian संघ में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. नाटक प्रस्तुति कठपुतली कलाकार मिथिलेश दुबे के नेतृत्व में अनिल कुमार, विशाल सिंह, सुजीत कुमार, पंकज कुमार, विशाल कुमार द्वारा की गयी.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
 - BPSC 71st Final Answer Key 2025: बीपीएससी 71वीं भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, देखें डायरेक्ट डाउनलोड लिंक
 - कानून तो तय है... अमिताभ बच्चन के सामने माफी मांग रहे थे नासिक जेल के कैदी, Big B बोले- वो प्रायश्चित कर रहे
 - आतिशबाजी, फूल-माला... बीजेपी नेता के घर पहुंचा पहलगाम का 'हीरो' तो हुआ ग्रैंड वेलकम, बचाई थी परिवार की जान
 - ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं
 - दीपक चाहर अपनी बहन को कपड़े भेज दो... काम्या पंजाबी ने मालती के भाई को दी सलाह, लोग बोले- पहनेगी तो अमल के ही





