इस्लामाबाद, 23 अप्रैल . पाकिस्तान ने भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर आज ‘जहरबुझी’ प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस पर बयान जारी किया है. विदेश मंत्रालय का यह बयान पाकिस्तान के लगभग सभी बड़े अखबारों की वेबसाइट पर उपलब्ध है. बयान में यह भी टिप्पणी की गई है कि पहलगाम भारतीय अवैध कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में है.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का यह बयान ‘भारतीय अवैध कब्जे वाले’ जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुई घटना के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में आया. बयान के अनुसार पाकिस्तान ने पर्यटकों की हत्या पर चिंता व्यक्त की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ”हम अनंतनाग में हुए हमले में पर्यटकों की जान जाने से चिंतित हैं. हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.” मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह हमला क्षेत्र के मुख्य शहर श्रीनगर से लगभग 90 किलोमीटर दूर पहलगाम में हुआ. भारतीय पुलिस के अनुसार हमलावरों ने पर्यटकों के एक समूह पर घात लगाकर हमला किया और नजदीक से गोलियां चलाईं. इस हमले में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए. इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान में भारतीय मीडिया पर निशाना साधा गया है. कहा गया है कि इस हमले के बाद भारतीय मीडिया ने झूठा और निराधार प्रचार करना शुरू कर दिया है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
शादी के 50 साल बाद पति-पत्नी ने लिया तलाक, इस वजह से दोनों ने चुनी दूरियां ♩
BCB के सुरक्षा अधिकारी इकराम चौधरी का हुआ बांग्लादेश बनाम जिंबाब्वे टेस्ट के दौरान निधन
दुल्हन के घर दूल्हा बनकर पहुंची लड़की, मंडप में बैठने के बाद खुल गया राज ♩
नशा मुक्त भारत अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बड़ौदा घाट पर ठप पड़ी 237 करोड़ की जलापूर्ति योजना