—नगर निगम वाराणसी शहर की आबो हवा सुधारने में कर रहा अथक प्रयास
वाराणसी,10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शहरी कार्य मंत्रालय एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी देशव्यापी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को देश में 11वां स्थान मिला है। जबकि विगत वर्ष भी वाराणसी 11वें स्थान पर था। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के अनुसार वाराणसी नगर निगम शहर की आबो हवा सुधारने के लिए लगातार अथक प्रयास में जुटा हुआ है। प्रदूषण माप के लिए कई स्थानों पर यंत्र लगाए गए हैं । जिसमें जिस क्षेत्र में वायु प्रदूषण की अधिकता होती है, उसे समाप्त करने की कार्यवाही की जाती है। नगर निगम प्रशासन ने इस कार्य के लिए शहर के 15 स्थानों पर बिल्डिंग मैटेरियल के निस्तारण की व्यवस्था की है, साथ ही नगर निगम शहर के सड़कों और डिवाइडरों की धुलाई के साथ साथ पेड़ों की धुलाई भी करा रहा है। शहर को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम आईईसी के माध्यम से स्कूलों और संस्थाओं को जागरूक कर रहा है। साथ ही विभिन्न चौराहों पर सड़कों पर रेड लाइट, गाड़ी ऑफ के बारे में बताया जा रहा है। देश में 11वां स्थान वाराणसी को मिलने पर महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि यह सम्मान वाराणसी के नागरिकों के सहयोग से मिला है। नगर निगम का प्रयास होगा कि अगले वर्ष वाराणसी को देश के रैंकिंग में बेस्ट 5 में स्थान मिले, इसके लिए नगर निगम और अधिक सक्रिय रूप से कार्य करेगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि वाराणसी शहर में स्वच्छ वायु प्रदान प्रदान करने के लिए नगर निगम अथक प्रयास कर रहा है, इसके लिए कई प्रयास किया जा रहा है, जिसमें कूड़े का समुचित उठान, बिल्डिंग मैटेरियल का निस्तारण, सड़कों की सफाई, सड़कों, पेड़ो, डिवाइडरों की धुलाई, होम कम्पोस्टिंग आदि के कार्य का अनुपालन कराए जाने हेतु कार्य किए जा रहे हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रतिदिन प्रदूषण न फैलाने हेतु जन जागरूकता अभियान किया जा रहा है, नगर निगम का प्रयास होगा कि अगले वायु प्रदूषण सर्वेक्षण में वाराणसी को अच्छा स्थान प्राप्त हो।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
असम सरकार दो लाख नौकरियों की नियुक्तियों के करीब : मुख्यमंत्री
बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में विदेशी डांसर के बेली डांस पर विवाद
रोजाना 2 कप चकोतरा का करे सेवन और` सिर्फ 14 दिन में पाएं फ्लैट टमी, ये अद्भुत परिणाम देता है जरूर अपनाएँ
Jharkhand Crime : पलामू में रिश्तों का खून ,देवर ने कुल्हाड़ी से काट डाली भाभी की गर्दन, गांव में मचा हड़कंप
Jokes: तीन सरदार दरवाजा लॉक होने के कारण Car में फँस गए, पहला एक काम करते हैं, इंजन के रास्ते बाहर निकलते हैं, पढ़ें आगे