बिहार में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक दलों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में रविवार को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी महागठबंधन की तीसरी बैठक हुई। इस बैठक में महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने एकजुटता के साथ मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है।
महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पूरी तरह खुश हैं।’’ बैठक में निर्णय लिया गया है कि 20 मई को कर्मचारियों की हड़ताल का हम पूर्ण समर्थन करेंगे तथा भारत अलायंस के लोग जिले भर के कर्मचारियों के साथ सड़कों पर उतरेंगे। तेजस्वी के अलावा महागठबंधन में कांग्रेस, वामपंथी और विकासशील इंसान पार्टी समेत कई क्षेत्रीय दल शामिल हैं।
भारत बंधन हर सीट पर चुनाव लड़ेगा- कांग्रेस
महागठबंधन की बैठक में राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा भी मौजूद थे। बैठक के बाद उन्होंने कहा, 'हमने 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और अखिल भारतीय गठबंधन हर सीट पर चुनाव लड़ रहा है।' चुनाव चिन्ह भले ही अलग-अलग हों, लेकिन अंततः पूरा गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है। महागठबंधन के सभी दल एकजुट हो गए हैं। इस बैठक का उद्देश्य बेहतर समन्वय और संचार पर काम करना था।
You may also like
मॉकड्रिल से पहले अलवर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चाक-चौबंद! GRP और RPF ने लगाईं गश्त, इतने बजे होगा ब्लैकआउट
बुर्का पहनकर रेस्टोरेंट पहुंची हिंदू महिला. पति को गैर औरत संग देख भड़क उठी ˠ
भारत-यूके एफटीए से एआई और स्किलिंग को मिलेगा बढ़ावा: इंडस्ट्री
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा- एकजुट और मजबूत रहें
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच ये 3 स्टॉक खरीदने लायक है, दिग्गज ब्रोकरेज ने कहा दे सकते हैं 25% तक का रिटर्न