शादी के जश्न के बीच एक नवविवाहिता ने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए ऐसा कदम उठाया जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है। दरअसल, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत एमआरएम कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर एक दुल्हन शादी का जोड़ा पहनकर परीक्षा देने पहुंची। खास बात यह थी कि उनके साथ उनका नवविवाहित दूल्हा भी मौजूद था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 19 अप्रैल की है। नई नवेली दुल्हन अपनी शादी की सभी रस्में पूरी करने के बाद सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची, जहां उसने स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा दी। वह संगीत सम्मान की छात्रा है। दुल्हन के शादी के जोड़े में परीक्षा देने की घटना से परीक्षा केंद्र में मौजूद अन्य छात्र स्तब्ध रह गए। सभी की निगाहें उस जोड़े पर टिकी थीं। इसी बीच किसी ने इस दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। लोग दुल्हन के शिक्षा के प्रति जुनून और गंभीरता की खूब सराहना कर रहे हैं।
दुल्हन ने बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल को हुई थी। वह नहीं चाहती थी कि शादी के कारण उसकी पढ़ाई बाधित हो, इसलिए वह शादी की रस्मों के तुरंत बाद बिना थके परीक्षा देने आ गई। दुल्हन ने कहा कि हम एक साल बर्बाद नहीं करना चाहते। मेरे ससुराल वालों और माता-पिता ने हमेशा मेरी पढ़ाई में मेरा समर्थन किया है। वहीं पति ने भी अपना समर्थन जताते हुए कहा कि पत्नी जो भी करना चाहेगी हम उसका पूरा साथ देंगे। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि यदि व्यक्ति में अपने लक्ष्य के प्रति सच्ची लगन हो तो परिस्थितियां उसके मार्ग में बाधा नहीं बन सकतीं।
You may also like
पहलगाम आतंकी हमले की सीएम ममता बनर्जी ने की निंदा, अमित मालवीय ने उठाए सवाल
चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है, उसे निष्पक्ष रहना चाहिए : अविनाश पांडे
यूपी की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : असीम अरुण
त्रिपुरा : स्कूल भवनों के उद्घाटन पर सीएम साहा ने कहा, 'शिक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता'
नंदी के कान में कैसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना. जान लें सही तरीका. तभी मिलेगा फल ι