इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंक हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। इसके बाद भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेशों में पाकिस्तान की करतूतों से पर्दा उठा रहा है। इसी क्रम में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर करारा तंज कसा है।
उन्होंने पाक को लेकर बोल दिया कि नकल करने के लिए भी अकल चाहिए। कुवैत में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है। पाकिस्तान द्वारा चीन की पुरानी सैन्य ड्रिल की तस्वीर को भारत पर जीत के तौर पर पेश किए जाने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर तंज कसा है।
पाकिस्तानी आर्मी चीफ द्वारा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक फोटो भेंट किए जाने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ी बात कही है। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने खुलासा किया कि वह तस्वीर दरअसल 2019 की चीनी सेना की एक सैन्य ड्रिल की थी, जिसे पाकिस्तान ने भारत पर कथित जीत के तौर पर दिखाया।
नकल करने के लिए अक्ल चाहिए और इनके पास वो भी नहीं है
ओवैसी ने इस दौरान बोल दिया कि नकल करने के लिए अक्ल चाहिए और इनके पास वो भी नहीं है। असदुद्दीन ओवैसी ने ये भी बोल दिया कि पाकिस्तान जो भी कहे, उस पर नमक की एक चुटकी भी बर्बाद मत करो। आपको बात दें कि भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
सारा जेसिका पार्कर ने 'एंड जस्ट लाइक दैट' में Mr. Big की मौत पर अपनी भावनाएँ साझा की
खंडवा में हुए निर्भया जैसे मामले में कांग्रेस का एक्शन; पीड़ित परिवार के घर दिल्ली से आए नेता, राहुल गांधी ने की बात
आज के स्कूल असेंबली के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और मनोरंजन की खबरें
दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
चकी के अभिनेता एड गैले का निधन, 61 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा