अगली ख़बर
Newszop

जयपुर शहर की लाइफ लाइन Bisalpur Dam ने अब रच दिया है ये इतिहास, जारी है पानी की निकासी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। इस साल राजस्थान में जरूरत से ज्यादा बारिश हुई है। इससे प्रदेश के लगभग सभी बांध भर चुके हैं। जयपुर शहर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध के नाम आज नया रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। प्रदेश के कई जिलों की प्यास बुझाने वाला ये बांध आज 101वें दिन भी जमकर छलक रहा है। मानसून की विदाई के बाद भी बांध के बंद हुए गेट फिर से खोलने पड़े हैं। बांध में पानी की आवक जारी है। इससे बांध के खुले एक गेट की हाइट फिर से बढ़ानी पड़ी है।

खबरों के अनुसार, टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध ने इस बार अब तक सर्वाधिक 135 टीएमसी पानी की निकासी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। गत रात बांध के गेट संख्या 11 को अब एक मीटर हाइट तक खोला गया है और 6010 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी की निकासी हो रही है। आपको बता दें कि बीसलपुर बांध ने इससे पहले साल 2019 में सर्वाधिक 64 दिनों तक ओवरफ्लो होने का रिकॉर्ड बनाया था, जो इस साल टूट गया है। आज 101वें दिन भी बांध का एक गेट खुला हुआ है।

PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें