अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: टीकाराम जूली ने की इस बात की निंदा, सरकार से कर डाली है ये मांग

Send Push

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पाली के बालराई क्षेत्र में पशुपालक संघ एवं डीएनटी समाज द्वारा अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन पर पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज करने की निंदा की है।

कांग्रेस नेता जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि पाली के बालराई क्षेत्र में पशुपालक संघ एवं डीएनटी समाज द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर किए जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन पर पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागना और लाठीचार्ज करना अत्यंत निंदनीय हैl मैं इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा करता हूँ।

घुमंतू एवं अर्ध-घुमंतू समाज के लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आवाज उठा रहे थे, जो उनका संवैधानिक अधिकार है। मेरी सरकार से मांग है कि तुरंत पशुपालक संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता कर उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाए और उन्हें न्याय प्रदान किया जाए।

PC:indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें