जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने फलोदी सड़क हादसे पर दुख प्रकट किया है, जिसमें 15 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस हादसे को लेकर आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सवाल भी खड़े किए हैं।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में रविवार को एक्स के माध्यम से कहा कि नितिन गडकरी जी,आपका ध्यान आज हमारे प्रदेश राजस्थान के फलोदी जिले से गुजर रही भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बनी सड़क पर लोहावट क्षेत्र में हुए हुए भीषण सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों की हुई दुःखद मृत्यु से जुड़े अत्यंत हृदयविदारक मामले की तरफ आकर्षित करते हुए अवगत करवाना चाहता हूं कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बने राष्ट्रीय राजमार्गो पर अवैध ढाबों के कारण सड़क हादसों में हो रही वृद्धि के बावजूद एनएचएआई के अधिकारी अवैध ढाबे हटाने में नाकाम नजर आ रहे है और आज हुआ यह हादसा भी अवैध रूप से संचालित ढाबे के कारण हुआ जहां एक ट्रेलर खड़ा था जिससे एक श्रद्धालुओं से भरी बस टकरा गई। जिससे यह स्पष्ट है कि यह हादसा इस भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बने एनएच की मॉनिटरिंग कर रहे अफसरों की लापरवाही का भी परिणाम है।
सरकार के दावे खोखले साबित होते नजर आते हैं
 मंत्री जी एक तरफ सरकार कहती है कि भारतमाला सड़क परियोजना का उद्देश्य देश के प्रमुख मार्गों को चौड़ा और आधुनिक बनाकर तेज, सुरक्षित और निर्बाध यातायात सुनिश्चित करना है मगर जब ऐसी दुर्घटनाएं देखते है तो सरकार के दावे खोखले साबित होते नजर आते हैं क्योंकि बिना अनुमति के बने अनेक ढाबे, दुकानें और पार्किंग स्पॉट जो सड़क सुरक्षा के लिए तो गंभीर खतरा बने हुए है मगर आपके विभाग के अफसरों को नजर नहीं आते है।
एनएचएआई के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करके उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए
 हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि मेरी मांग है कि इस मामले में एनएचएआई के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करके उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए क्योंकि यदि अधिकारी अवैध ढाबों को इस सड़क पर लगने ही नहीं देते तो शायद यह हादसा नही होता, साथ ही राजस्थान सरकार को भी निर्देशित करके सड़क किनारे अवैध ढाबों / दुकानों के खिलाफ एनएचएआई और राज्य प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई करवाई जाए ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृति नहीं हो साथ ही एनएचएआई के जिम्मेदार अफसरों से यह स्पष्टीकरण दिलवाया जाएं कि इस दुर्घटना स्थल से भारतमाला सड़क पर निर्धारित दूरी पर ट्रॉमा सेंटर था या नहीं यदि था तो क्या वो ऑपरेशनल है या नहीं और ऑपरेशनल नहीं है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
PC:jagran
 अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

23000 सैलरी, रहना-खाना फ्री, बेंगलुरु में पेट केयर के लिए रखी गई मेड की करतूत, कुत्ते को पटकर मार डाला

Delhi News: दिल्ली के सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को लेकर नया अपडेट, जानिए अब DDA ने क्या कहा?

वर्ल्ड कप में सबसे फिसड्डी रही पाकिस्तान टीम, एक मैच तक नहीं जीता, फिर भी करोड़ों ले गई, जानें कैसे

भारत में राफेल फाइटर जेट बनाने के लिए तैयार होगी डसॉल्ट? कहीं दिल्ली के बदल ना जाएं इरादे, फ्रांस के बदले सुर

राजगढ़ः मां गंगा मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा पर होगा शिवगंगा कथा व महाआरती का आयोजन




