इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब अरुणाचल प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज 5,125 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत प्रदेश को नया तोहफा दिया है। ये यहां के लोगों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।
पीएम मोदी ने यहां पर आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन इलाकों को वह पिछड़ा कहकर छोड़ देती थी, आज उनका ही विकास हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान इस क्षेत्र की अनदेखी की गई थी। अरुणाचल प्रदेश को गत दस वर्ष में केंद्र से एक लाख करोड़ रुपए मिले, जो कांग्रेस शासन के दौरान मिले धन से 16 गुना अधिक है।
पीएम मोदी ने इस दौरान ये भी बोल दिया की दिल्ली में बैठकर पूर्वोत्तर का विकास नहीं हो सकता, इसलिए मंत्रियों और अधिकारियों को कई बार इस क्षेत्र में भेजा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोल दिया कि जहां काम करना मुश्किल होता था, उन्हें कांग्रेस पिछड़ा कहकर भूल जाती थी।
PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
कॉर्डेलिया क्रूज़ से कोर्ट तक: समीर वानखेड़े बनाम शाहरुख़-आर्यन की 'लड़ाई' फिर कैसे शुरू हो गई
मदरसे के टॉयलेट में डरी-सहमी छिपी मिली 40 लड़कियां, पुलिस वालों के छूटे पसीने
रात 2 बजे बच्चे का जन्म` सुबह 6 बजे छुट्टी फिर 10 बजे काम करने चली गई मां जानें कैसे हुआ ये सब
सीएम सोरेन ने 160 नवनियुक्त चिकित्सकों और मेडिकल शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र
नवरात्रि में 9 दिन का व्रत होने के बाद भी व्यस्त रहा पीएम मोदी का आज का दिन