इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनावपूर्ण हालात है। चर्चा इस तरह की भी हैं चल रही हैं भारत की और से कोई कार्रवाई जल्द हो सकती है। इस स्थिति में चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया है। चीन ने रविवार को अपने करीबी सहयोगी पाकिस्तान को उसकी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में समर्थन देने का ऐलान किया है और पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद से संयम बरतने का आह्वान किया।
क्या कहा चीन ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चीन ने बड़ी बात कही हैं उन्होंने कहा की मौजूदा हालात पर उसकी करीब से नजर है। चीनी विदेश मंत्री वांग की यह टिप्पणी 22 अप्रैल को पहलगाम के पास पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में आई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के एक मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी।
वांग का आया बयान
चीन के बयान में वांग के हवाले से कहा गया, चीन ने हमेशा पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी कदमों का समर्थन किया है। एक पक्के दोस्त और हर मौसम में साथ देने वाले रणनीतिक साझेदार के तौर पर चीन पाकिस्तान की वाजिब सुरक्षा चिंताओं को पूरी तरह समझता है और अपनी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में पाकिस्तान का समर्थन करता है।
pc- hindustan
You may also like
फोटो से परेशानी ! नए नोट क्यों नहीं जारी कर रही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार
भारत में 38 प्रतिशत से अधिक इक्विटी म्यूचुअल फंड ने मार्च में अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया
नौसेना को मिलेंगे 26 राफेल-एम फाइटर जेट, फ्रांस के साथ साइन हुई डील
पहलगाम में हुई बड़ी चूक, संसद का विशेष सत्र बुलाए केंद्र सरकार : तारिक अनवर
फराह खान और पूजा बेदी ने शेयर किया 'जो जीता वही सिकंदर' के गाने 'पहला नशा' का मजेदार किस्सा