इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों को आतंकियों ने 22 अप्रैल को मार गिराया था। इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनोें को आतंकियों ने कहा था बता देना मोदी को। ऐसे में अब भारत ने आतंकी हमले का बदला लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर दिया गया है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला हवाई हमले कर उन्हें नेस्तनाबूत कर दिया है।
देर रात की कार्रवाई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत की सशस्त्र सेना के तीनों अंगों-सेना, नौसेना और वायुसेना की ओर से ये संयुक्त अभियान शुरू किया गया है। भारत की ओर से 6 और 7 मई के बीच यानी देर रात ठीक 1.44 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को सेना ने निशाना बनाया। भारत की तीनों ही सेनाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है। भारत की ओर से देर रात पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई में 100 से ज्यादा जैश-लश्कर आतंकी और हैंडलर मारे गए हैं।
पाकिस्तान भी मान रहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वहीं पाकिस्तान की ओर से भी भारत की कार्रवाई की पुष्ठि की जा चुकी है। पाकिस्तान सेना ने कहा है कि भारत की ओर से कोटली, मुरिदके, बहावलपुर, चक अमरू, भिंबर, गुलपुर, सियालकोट और मुजफ्फ़ऱाबाद में दो ठिकानों को निशाना बनाया है। आपको बात दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों ने अपने जान गंवाई थी। इसके बाद से भी भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए हैं।
pc- parbhatb khabar
You may also like
पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े होने का वक्त आ गया : मुख्तार अब्बास नकवी
8 मई से इन राशियों पर बरसेगा धन, क्या आपकी राशि है लिस्ट में?
क्या मशरूम खाने से यूरिक एसिड बढ़ता है? जानें इसके प्रभाव
एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट, जोधपुर-किशनगढ़ एयरपोर्ट 10 मई तक बंद
शेर को पालतू बनाने का खतरनाक परिणाम: परिवार की दुखद कहानी