Joke 1:
बॉस (कर्मचारी से)- मुझे आंखे डोनेट
करनी हैं।
कर्मचारी- हॉस्पिटल चलते हैं।
डॉक्टर (कर्मचारी से)-आपके बॉस को
कुछ कहना हैं..?
कर्मचारी- हां! जिसे भी बॉस की आंखे
लगाओ,
बता देना कि ये 2 पैग पीने के बाद
खुलती हैं…।
Joke 2:
पप्पू को एक अनजान नम्बर से मैसेज
आया!!!
उसने अपने सब दोस्तों से वो मैसेज पेपर
पे लिखवाया।
दोस्त ये तू क्या कर रहा हैं।
पप्पू- सबकी लिखावट मैसेज की
लिखावट से मैच करने के लिये.!

Joke 3:
एक सिपाही ने मौके से थानेदार को
फ़ोन किया … जनाब, यहाँ एक औरत
ने अपने पति को गोली मार दी ।
थानेदार: क्यों ? सिपाही: क्योंकि
आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़
गया था।थानेदार: गिरफ्तार कर लिया
औरत को ? सिपाही: नहीं अभी पोंछा
नहीं सूखा है ।
Joke 4:
तीन सरदार दरवाजा लॉक होने के
कारण Car में फँस गए, पहला
एक काम करते हैं, इंजन के रास्ते
बाहर निकलते हैं, दूसरा – नहीं डिग्गी
के रास्ते ज्यादा सही है, तीसरा – जो
करना है जल्दी करो, बारिश होने
वाली है और Car में ऊपर छत भी
नहीं है…

Joke 5:
संता :- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही
हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ? बंता :
नर्स बार बार कह रही थी कि डरो
मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये
तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
संता :- तो इसमें डरने वाली कौन सी
बात है ? सही तो कह रही थी नर्स !
बंता:- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर
से कह रही थी !!!
You may also like
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी CSK! एक तो वर्ल्ड कप विनर है
त्रिपुराः मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 33 करोड़ रुपये की एमबीबी कॉलेज झील पुनरोद्धार परियोजना का उद्घाटन किया
रोहित शर्मा: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे 'हिटमैन'
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सीजेआई के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की
चांदी की कीमत अगले साल तक 60 डॉलर प्रति औंस पहुंचने की उम्मीद