PC: rajasthan.ndtv
भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर राजस्थान की पूर्व सैनिक यूनियन ने पीएम मोदी को लेटर लिखा है। उन्होंने इच्छा जताई है कि उन्हें सीमा पर तैनात किया जाए। सैनिकों ने सरकार से कहा कि अगर अनुमति मिल जाए तो राजस्थान के 1 लाख से अधिक रिटायर्ड सैनिक तुरंत सीमा पर जाने को तैयार है।
जयपुर के पूर्व ऑफिसर ने एक न्यूज़ चैनल के साथ की गई बातचीत में कहा- राजस्थान के सैनिकों को रणभूमि का अनुभव है और आज भी हमारे खून में वही जज़्बा है। अगर सरकार चाहे तो हम फ़्रंटलाइन पर नहीं तो बैकएंड से हर संभव मदद देने को तैयार हैं।
"पाकिस्तान को सबक सिखाना बहुत जरूरी "
पूर्व सैनिकों ने कहा, "पाकिस्तान बार-बार भारत को चुनौती देता है, लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ती है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार सिर्फ जवाबी कार्रवाई की बात नहीं है, बल्कि पूर्ण समाधान की बात है। पाकिस्तान को सबक सिखाना बहुत जरूरी है। अगर हम आज पीछे हटे तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी।"
पूर्व सैनिक बोले- पीएम मोदी पर भरोसा
जयपुर में पूर्व सैनिकों ने एकत्रित होकर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने भारत सरकार से बिना किसी हिचकिचाहट के निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया। साथ ही पूर्व सैनिकों ने देश की सेना, नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा जताया।