इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा हैं, सोशल मीडिया पर भी दिवाली के उत्सव देखने को मिल रहे हैं। वैसे इस बार दिवाली का एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं जिसे देखकर आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे। जी हां यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बाइक वालों ने छेड़ा साइकिल सवार को
सोशल मीडिया पर दिवाली से जुड़ा एक पुराना वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि इस वीडियो के बिना दिवाली अधूरी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साइकिल सवार शख्स रोड पर मजे से कहीं जा रहा था तभी कुछ शरारती बाइक सवार आकर उसे छेड़ना शुरू कर देते हैं। थोड़ी देर शरारत करने के बाद वे बाइक सवार साइकिल वाले बंदे से आगे निकल जाते हैं। यह देख साइकिल वाले बंदे को गुस्सा आ जाता है और वह उन्हें सबक सिखाने की सोच लेता है।
चलाता हैं रॉकेट
साइकिल वाला शख्स तुरंत अपने पास पड़े रॉकेट्स को निकालता है और वह साइकिल से ही उन्हें फिट करके उन बाइक सवार लोगों पर दागना शुरू कर देता है। रॉकेट्स बाइक वालों की तरफ उड़ते हैं, ऐसे ही करके वह साइकिल सवार शख्स एक के बाद एक कई सारे रॉकेट उन पर दाग देता है। खुद के ऊपर रॉकेट से हमला होते देख बाइक सवार वहां से भागते है।
pc- timesnowhindi.com
You may also like
दिल्ली के केशोपुर मंडी में लगी भीषण आग, 1000 से अधिक टमाटर के कैरेट जले
दिवाली के बाद हवा से गाजियाबाद की सेहत में हल्का सुधार, AQI में मामूली उछाल, नोएडा चौथे नंबर पर
शरीर में इस ख़ास अंग पर तिल वाले लोग होते हैं` बेहद कामुक, कहीं आप भी तो नहीं शामिल
स्मार्टफोन चार्जिंग में सावधानी: अनजान चार्जर से बचें
मुजफ्फरनगर में सड़क पर बल्ली लगाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प