इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को नया स्पॉन्सर मिल गया है। अब भारत की जर्सी पर अपोलो टायर्स का लोगो दिखेगा। आधिकारिक तौर पर अपोलो टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है। कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ड्रिम11 के साथ डील रद्द कर दी थी।
वैसे अब ये जानना ज्यादा दिलचस्प है कि आखिर एक मैच के लिए अपोलो टायर्स बीसीसीआई को कितनी रकम देगा और ये पिछली डील से कितनी ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, ड्रिम 11 का तीन साल का करार लगभग 358 करोड़ रुपये का था, लेकिन नए कानून के बाद यह असंभव हो गया। इसके बाद बीसीसीआई ने तुरंत नया टेंडर जारी किया और 16 सितंबर को हुई बोली प्रक्रिया में अपोलो टायर्स ने बाजी मार ली।
अपोलो टायर्स अब हर मैच के लिए बीसीसीआई को 4.5 करोड़ रुपये देगा। यह रकम ड्रिम 11 के पिछले 4 करोड़ रुपये प्रति मैच से ज्यादा है। बीसीसीआई और अपोलो टायर्स के बीच यह नया करार 2027 तक चलेगा और इस दौरान टीम इंडिया करीब 130 मैच खेलेगी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ बने एशिया कप टी20 में भारत के सबसे बड़े विकेट टेकर
आकार पटेल / आरएसएस की हिंदू को भगवान मानने की अवधारणा
'स्वतंत्र और संप्रभु मुल्क' की मान्यता देने पर फिलिस्तीन ने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन का जताया आभार
PCS स्वाति गुप्ता की दो शर्तों ने मचाया तहलका, FB लाइव पर बोलीं- 'मिलना है तो पहले ये करो!'
भारत में जीएसटी प्रणाली में बड़ा बदलाव: 36 जीवन रक्षक दवाएं होंगी टैक्स मुक्त