अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह की अचानक बिगड़ी तबियत, गंभीर हालत में एसएमएस में भर्ती

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जयपुर ग्रामीण से सांसद राव राजेंद्र सिंह की आज अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा हैं कि राजेंद्र सिंह अग्निवीर जवान के दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। वहीं पर सांसद राव राजेंद्र सिंह की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, इस मौके पर उनके साथ अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अमला और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।

हालात गंभीर बताई जा रही
दाह संस्कार की प्रक्रिया के दौरान अचानक सांसद की तबियत बिगड़ गई, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, हालांकि, वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसके चलते उन्हें तुरंत एसएमएस रेफर किया गया।

घटना के समय उनके बेटे देवायुष सिंह उनके साथ थे, पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने और बेहोश होने पर वह घबरा गए, ग्रामीणों की मदद से बेटे ने तुरंत सांसद को कंधे पर उठाकर गाड़ी में बिठाया और पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया।

pc- patrika news

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें