इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। वो सीएम से लेकर सरकार तक किसी को भी निशाने पर लेने से नहीं चूकते है। सोमवार को सीकर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित हुई, बैठक में बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता समेत कई मुद्दों पर हंगामा हुआ।
अधिकारियों से किए सवाल
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नरेगा और पक्के निर्माण कार्य नहीं होने पर अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई, आमजन के काम समय पर नहीं करने के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में कामों को मंजूरी नहीं मिल रही है, साथ ही जर्जर भवन के मरम्मत कार्य नहीं होने पर भी अधिकारियों से सवाल किया।
लगाई लताड़
खबरोें की माने तो डोटासरा ने कहा कि आज स्थिति यह है कि काम मांगने किसके पास जाए, क्योंकि काम मंजूर नहीं हो रहे हैं, जिले में स्थित यह है कि आज सड़कें टूटी हुई पड़ी है, कोई सुनने वाला नहीं है, एनएचएम की काफी शिकायतें सामने आई है कि वह काम नहीं करते हैं। उन्होंने जिले के अधिकतर इलाकों में टूटी सड़कों को लेकर भी अधिकारियों को लताड़ लगाई।
pc- abp news
You may also like
हेनान के जियुआन में मंकी किंग गैदरिंग ने बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
महाअष्टमी पर अक्षरा सिंह ने किया माता रानी का शृंगार, पान अर्पित कर लिया आशीर्वाद
चीन की जलवायु प्रतिबद्धता : वैश्विक शासन के लिए एक बढ़ावा
यूपी एटीएस ने एक आतंकी को किया गिरफ्तार, शरीयत कानून लागू करने की साजिश नाकाम
Weather Update: बारिश से मिलेगी राहत? अक्टूबर से दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें IMD की ये रिपोर्ट