इंटरनेट डेस्क। बिहार में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं और ऐसे में यहां सरकार कई योजनाएं ला रही है। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू करने का ऐलान किया था। इस योजना के तहत महिलाओं को शुरुआत में 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही गई थी। इसके लिए करोड़ों महिलाओं ने आवेदन किया था।
जारी हुई पहली किस्त
अब आज 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की पहली किस्त जारी कर दी है। महिलाओं के खातों में पैसे भेज दिए गए हैं, अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया था, तो अब आसानी से चेक कर सकती हैं कि आपके अकाउंट में राशि आई है या नहीं।
75 लाख महिलाओं को मिला लाभ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल तौर पर जुड़कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में 10 हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। इस किस्त का लाभ बिहार की 75 लाख महिलाओं को मिला है।
pc- abp news
You may also like
टीएमसी का सफाई मित्रो हेतू टीकाकरण अभियान
वाराणसी में हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर से बजाने पर धमकाया, हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करने` का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
'ऑपरेशन सिंदूर' पर अजय राय ने उठाए सवाल, कहा- 'हकीकत आनी चाहिए सामने'
संजय राउत का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, लोकतंत्र में इसके लिए कोई जगह नहीं : सुजीत कुमार