इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने रविवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स को 54 रनो मैच हराया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह (चार विकेट)की अगुआई में गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने ये मैच जीता।
लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। रियान रिक्लेटन (58) और सूर्यकुमार यादव (54) की अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी।
सीजन के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। मैच में एक विकेट लेते ही उन्होंने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया देंगे। बुमराह ने रविवार को मुंबई इंडियंस की ओर से 22 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इससे उनके मुंबई की ओर से सर्वाधिक 174 विकेट हो गए हैं। वहीं मलिंगा के नाम 170 विकेट दर्ज है। उन्होंने 123 पारियों में 174 विकेट मुंबई की ओर से हासिल किए हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
Sports News- धोनी के पास हैं ये मंहगी कारें, जानिए पूरी डिटेल्स
Horoscope Today, April 30, 2025: Check Predictions for All Zodiac Signs
इशाक डार ने आतंकियों को बताया स्वतंत्रता सेनानी, पाकिस्तान के डिप्टी PM के बड़बोल ⤙
IPL 2025- वो भारतीय बल्लेबाज जो 90s पर हुए आउट, जानिए इनके बारें में
पहलगाम: हमले के एक हफ़्ते बाद कैसा है माहौल, अब क्या कह रहे हैं टूरिस्ट और स्थानीय लोग?