इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा जून में शुरू होने जा रहा हैं, इस दौरे से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही विराट भी संन्यास के लिए कह रहे है। वहीं दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा इस महीने ही की जाएगी।
वहीं, बोर्ड को नए कप्तान की तलाश है। कई रिपोर्ट में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली को कप्तानी सौंपनी चाहिए।
माइकल वॉन ने एक्स अकाउंट पर अपनी पोस्ट में लिखा कि अगर मैं भारत होता तो मैं इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली को कप्तानी सौंपता। शुभमन गिल इस दौरे के लिए उपकप्तान हो सकते हैं।
pc- sports tak hindi